7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं सब्जी-दाल व चावल की सही व्यवस्था, तो कहीं दाल व सब्जी की कमी

भागलपुर : कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के कारण जरूरतमंद लोगों को दो टाइम का बना भोजन जिला प्रशासन द्वारा मुहैया तो कराया जा रहा है. लेकिन भोजन कराने वाली अलग-अलग जगह में खाने की व्यवस्था में जमीन-आसमान का फर्क है. जिला प्रशासन द्वारा टीचर ट्रेनिंग स्कूल में खाने की समुचित और बेहतर […]

भागलपुर : कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के कारण जरूरतमंद लोगों को दो टाइम का बना भोजन जिला प्रशासन द्वारा मुहैया तो कराया जा रहा है. लेकिन भोजन कराने वाली अलग-अलग जगह में खाने की व्यवस्था में जमीन-आसमान का फर्क है. जिला प्रशासन द्वारा टीचर ट्रेनिंग स्कूल में खाने की समुचित और बेहतर व्यवस्था है. इतना ही नहीं खाने वाली जगह को घेर कर टेबुल-कुर्सी लगायी गयी है. रहने के लिए भवन में समुचित व्यवस्था है. लेकिन अन्य जगहों पर व्यवस्था काफी लचर है.

बरारी हाइस्कूल और सरयू देवी मोहन लाल बालिका उच्च विद्यालय मिरजान हाट में खाने की व्यवस्था सही तरीके से नहीं है. जरूरतमंद लोगों को भी नीचे ही बैठा कर खाना दिया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि दाल और सब्जी की कमी भी खानेवाले को हो रही है. लोग चावल में नमक लेकर मिला का खा रहे थे. दाल थोड़ा और सब्जी खत्म. यहां कोई देखने वाला कोई नहीं था. स्थानीय कुछ युवक किसी तरह बैठ कर खाना खिला रहे थे. वहीं बरारी हाइस्कूल में खाना बना. लेकिन खाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. फोम से बनी थाली में खाना दिया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें