11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को लेकर डीआरएम ने किया निरीक्षण, यात्रियों से की बातचीत

त्योहारों के बाद रेल यात्रियों की बढ़ी भीड़ के मद्देनजर पूर्व रेलवे मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष कुमार गुप्ता ने मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

त्योहारों के बाद रेल यात्रियों की बढ़ी भीड़ के मद्देनजर पूर्व रेलवे मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष कुमार गुप्ता ने मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का उद्देश्य परिचालन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और भीड़ प्रबंधन को प्रभावी बनाना था. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने प्लेटफॉर्म, कंकॉर्स, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय और स्टेशन परिसर की साफ-सफाई एवं भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और अधिकारियों को लगातार सतर्क निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया. कहा कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है, ऐसे में हर स्तर पर समन्वित प्रयास जरूरी हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. इस दौरान डीआरएम ने विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367) के यात्रियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उन्हें यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी. यात्रियों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत आरपीएफ, टीटीई या नजदीकी रेलवे कर्मचारी को दें. डीआरएम ने आरपीएफ कर्मियों, सुपरवाइजरों और स्टेशन स्टाफ को सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. डीआरएम सुबह 4.30 से ही विभिन्न ट्रेनों में भीड़ की स्थिति का अवलोकन कर रहे थे. दिल्ली में हुए विस्फोट को लेकर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हाल ही में दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना को देखते हुए डीआरएम ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष रूप से निरीक्षण किया. प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन के बाहरी क्षेत्र तक सभी स्थानों की गहन जांच की गयी. उन्होंने साफ-सफाई, भीड़ नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था और यात्री सुविधाओं को लेकर कई निर्देश जारी किए. निरीक्षण के बाद डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने अपने शाखा अधिकारियों के साथ टिकानी स्टेशन पर नए मर्चेंट रूम का उद्घाटन किया. यह सुविधा व्यापारियों और यात्रियों की सहूलियत के लिए विकसित की गई है, जिससे मालदा मंडल की यात्री एवं व्यवसायिक सेवाएं और अधिक सुदृढ़ हो सकें. विक्रमशिला में ज्यादा भीड़ है तो दूसरी ट्रेनों यात्रा करने की दी सलाह डीआरएम ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि बिहार में वोटिंग समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों के वापस होने की संभावना को देखते टीम भागलपुर स्टेशन पर कैंप कर रही है. कहा कि यदि भीड़ ज्यादा होगी तो मैनेज किया जाएगा. हमलोगों ने दिल्ली, बेंगलुरु व अन्य जगहों पर जाने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है. अगर आनंद विहार एक्सप्रेस में भीड़ है तो लोग दूसरी ट्रेनों से जाएं. बताया कि दिल्ली में हुए विस्फोट के मद्देनजर भी एहतियातन अलर्ट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel