एनएच 80 नाला निर्माण के दौरान वार्ड 17 में नल जल पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से पिछले दो माह से वार्डवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. लगभग सवा सौ परिवार दैनिक जीवन में पानी की कमी के कारण परेशान हैं. पूरा क्षेत्र नल जल पर निर्भर होने के कारण लोग इस असुविधा से जूझ रहे हैं. वार्ड 17 के पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि पोस्ट ऑफिस साइड एनएच 80 पर नाला निर्माण के समय पाइप क्षतिग्रस्त हुआ. इसके बाद से मरम्मत के लिए लगातार संबंधित कंपनी के डीपीएम से अनुरोध किया जा रहा है. कहा कि कंपनी की ओर से बार-बार आश्वासन मिलता रहा कि मरम्मत कर दी जाएगी, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ. इसके कारण क्षेत्रवासियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है और रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. कहा कि परिवारों की परेशानियों का अंदाजा किसी को घर जाकर ही पता चल सकता है. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक कठिनाई हो रही है. मामले को लेकर नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को एनएच के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात की और पूरी स्थिति से अवगत कराया. अभियंता ने आश्वासन दिया कि रविवार तक मरम्मत कार्य पूरा कर दिया जाएगा और पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी. कहा कि प्रशासन और नगर परिषद की टीम पूरी तत्परता से काम कर रही है. वार्डवासियों से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी परिवारों को सतत और पर्याप्त पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

