सबौर महाविद्यालय सबौर में भौतिक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सह विभागध्यक्ष डॉ अशोक कुमार झा ने प्रभारी प्राचार्य के रूप में अपना पदभार शुक्रवार को ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने से पूर्व महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डॉ अशोक कुमार झा ने कहा कि महाविद्यालय के पठन-पाठन की व्यवस्था सुदृढ़ करना, प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त एवं छात्रों की समस्या का निराकरण प्राथमिकता होगी. कहा कि महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन की दिशा में आगे बढ़ते हुए परिणाम देने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर वरीय शिक्षक डॉ प्रभाष कुमार राजहंस, डॉ मणिलाल पासवान, डॉ कुमार नित्य गोपाल, डॉ नीरज कुमार सिन्हा, डॉ रंजना कुमारी, डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन, डॉ अनीता कुमारी, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ अभिषेक, डॉ शहाबुद्दीन, डॉ रविशंकर मिश्रा, डॉ सरोज कुमार, डॉ अनंत कुमार दास, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ विपुल कुमार वैभव, डॉ अनुराधा कुमारी, डॉ किरण कुमारी, डॉ शशीमाला कुमारी, कर्मी रमाकांत मिश्रा, दीपक कुमार, उपेंद्र, तपेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

