16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: भीड़ के कारण दर्जनों यात्री की छूटी विक्रमशिला एक्सप्रेस

भागलपुर से प्रयागराज स्टेशन होकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में शनिवार को महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की इतनी अधिक भीड़ थी कि आरपीएफ के पसीने छूट गये

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर से प्रयागराज स्टेशन होकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में शनिवार को महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की इतनी अधिक भीड़ थी कि आरपीएफ के पसीने छूट गये. स्टेशन से लेकर यार्ड तक यात्रियों की लंबी लाइन सामान्य बोगी में चढ़ने वाले यात्री की थी. एसी बोगी में भी यात्री चढ़ नहीं पा रहे थे. स्लीपर तो पूरा पैक हो गया था. भीड़ इतनी कि रिजर्वेशन वाले दर्जनों यात्री ट्रेन पर चढ़ नहीं पाये. करीब सौ से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. इसमें से सबसे अधिक सामान्य बोगी के यात्री थी. ट्रेन छूट जाने के कारण कई यात्री के आंखों में आंसू आ गये. मधेपुरा के उदाकिशुनगंज व बांका से आये यात्रियों की गाड़ी छूट गयी. ये सभी यात्री दिन के 1:55 बजे जाने वाली गरीब रथ से जाने की सोच रहे थे वह भी ट्रेन देर रात 11 बजे खुलेगी.

ट्रेन के छूटे यात्री स्टेशन पर भी गरीब रथ व फरक्का एक्सप्रेस का इंतजार करते रहे

आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, शिव शंकर सिंह, उत्तम सरकार सहित आरपीएफ की टीम को काफी मशक्कत करना पड़ा. एसी बोगी में भी जनरल टिकट वाले चढ़ गये थे और उतरने के लिए कहने पर नहीं उतरने का भाव समझा रहे थे. इसके बाद टीम के सदस्यों ने उसे बोगी से उतारा. स्थिति यह थी कि ट्रेन के शौचालय में कई यात्री यात्रा करने को मजबूर थे.

उदाकिशुनगंज व बांका के इन यात्रियों की छूटी ट्रेन

बांका से आये यात्री जिनका टिकट विक्रमशिला एक्सप्रेस के स्लीपर में था, ट्रेन में भीड़ होने के कारण नहीं चढ़ पाये. बांका का रहने वाला आदित्य कुमार ने बताया कि वह अपनी मां रेणु देवी, चाची दीपशिखा भारती व परिवार के सदस्यों के साथ प्रयागराज जाने वाले विक्रमशिला के स्लीपर में रिजर्वेशन कराया था, लेकिन ट्रेन छूट गयी. अब गरीब रथ में टिकट कटवाया है उससे जायेंगे. काफी भीड़ थी. वहीं उदाकिशुनगंज से आये लगभग 33 लोग जिसमें राजीव कुमार केशरी, महेंद्र यादव, रामचंद्र केशरी, संजीव केसरी, कीर्तानंद केशरी, मनोरमा देवी, मीना देवी सहित इनके साथ आये लोगों की ट्रेन भीड़ के कारण छूट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें