10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर, बांका और नवगछिया पुलिस जिला में दर्जनों अभियुक्त गिरफ्तार, वारंट निष्पादन का आंकड़ा 200 पार

पूर्वीय क्षेत्र भागलपुर रेंज के तीनों जिलों में विगत कुछ महीनों से फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और वारंटों के निष्पादन में आयी कमी को आइजी ने गंभीरता से लिया

भागलपुर

पूर्वीय क्षेत्र भागलपुर रेंज के तीनों जिलों में विगत कुछ महीनों से फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और वारंटों के निष्पादन में आयी कमी को आइजी ने गंभीरता से लिया. एक दिन पूर्व ही रेंज आइजी विवेक कुमार ने भागलपुर एसएसपी, नवगछिया और बांका जिला के एसपी सहित तीनों जिलों के एसडीपीओ के साथ इसको लेकर समीक्षा की. जिसमें भागलपुर शहरी अनुमंडल सहित जिन अनुमंडलों में गिरफ्तारी और वारंट निष्पादन का ग्राफ गिरा है उन्हें सख्त हिदायत भी दी. फिर क्या था सोमवार रात से ही भागलपुर सहित तीनों पुलिस जिलों के पदाधिकारी और कर्मी एक्टिव हो गये. मंगलवार सुबह तक ताबड़तोड़ अभियान चलाकर एक ही दिन में पूर्व में एक सप्ताह में हुई गिरफ्तारी और वारंट निष्पादन के आंकड़ों को एक ही रात में बराबर कर दिया.

भागलपुर जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर सोमवार से मंगलवार तक विभिन्न कांडों में फरार या आरोपित 50 से भी अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कई जगहों पर देसी और विदेशी शराब की बरामदगी की गयी. वारंटों के निष्पादन की बात करें तो भागलपुर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक जमानती, 50 से अधिक गैर जमानती और आधा दर्जन कुर्की वारंटों का निष्पादन किया है. दो दिनों तक चले विशेष वाहन जांच अभियान में दो लाख से भी अधिक की राशि वसूल की गयी. बरारी पुलिस ने विगत विगत आठ अक्तूबर 2023 को अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों में से फरार इलाके के कुख्यात अपराधी सुरखीकल निवासी मनीष कुमार उर्फ मन्नी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित को लोदीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद मंगलवार को उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर, जीरोमाइल पुलिस ने चार साल पूर्व पुलिस हिरासत से भागे एक कांड के अभियुक्त बरारी निवासी शिव कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं हबीबपुर पुलिस ने गनवीर मंडल और दशरथ मंडल काे शाहजंगी इलाके के सतघरा से गिरफ्तार किया है. गाेराडीह पुलिस ने शराब पीने के जुर्म में एक युवक काे गिरफ्तार किया. वहीं सुल्तानगंज पुलिस ने भी एक अभियुक्त काे गिरफ्तार किया. मोजाहिदपुर पुलिस द्वारा पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. पर उनके द्वारा रिकॉल दिखाने के बाद उन्हें थाना से ही छोड़ दिया गया. इसके अलावा तातारपुर, इशाकचक, तिलकामांझी सहित अन्य थानों की पुलिस ने भी कई वारंटियों और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel