22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. डीएम ने चंपा नदी छठ घाट किया निरीक्षण

डीएम नवल कुमार चौधरी बुधवार को चंपा नदी छठ घाट का निरीक्षण किया. उनके साथ एसडीओ सदर विकास कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, बीडीओ शालिनी कुमारी और नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह मौजूद थे.

नाथनगर. डीएम नवल कुमार चौधरी बुधवार को चंपा नदी छठ घाट का निरीक्षण किया. उनके साथ एसडीओ सदर विकास कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, बीडीओ शालिनी कुमारी और नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह मौजूद थे. सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव, संरक्षक भावेश यादव, महासचिव देवाशीष बनर्जी सहित अन्य सदस्यों ने सीढ़ी घाट बनाने की मांग की. जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को जरूरी निर्देश दिया. कहा कि छठ पर्व को लेकर घाट की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए. लाइट की व्यवस्था व बैरिकेडिंग को मजबूत किया जाए. नगर निगम द्वारा जरूरत के अनुसार ब्लीचिंग डाला जाये.

अनाथालय में हुई गोवर्धन पूजा

नाथनगर. रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा की गयी. इस दौरान अनाथालय प्रबंधन की करीब 15 छोटी-बड़ी गायों को रोटी, गुड़, केला, मिठाई आदि का भोग लगाया गया. पूरे गौशाला परिसर को आम के पत्तों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था. मौके पर संजय कुमार झा, उप सचिव उज्ज्वल प्रकाश लाल, नई उम्मीद संस्था के संस्थापक अंकित कुमार, अनमोल कुमार, मां आनंद संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी, क्रिएटर राजा बबलू, संस्थान कर्मी दीपराज भारती, विश्वनाथ प्रसाद यादव, अरुण यादव, शुभम कुमार, रवीश कुमार समेत बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel