वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिलास्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता 18 सितंबर को होगी. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इसमें छह विधाओं में 345 कलाकार कला का प्रदर्शन करेंगे. इस बाबत डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने बताया कि जिलास्तरीय कला उत्सव का आयोजन किलकारी बाल भवन जगलाल उच्च विद्यालय कैंपस कंपनीबाग में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 12 निर्णायक मंडल के अलावा पांच विशेष निर्णायक मंडल की टीम का भी गठन किया गया है.नौ लोगों की टीम गठन की गयी है, जो कार्यक्रम का सफल संचालन में सहयोग करेगी. छह विधाओं में एकल शास्त्रीय, उपशास्त्रीय गायन, समूह लोकगीत, भक्ति गीत, देशभक्ति गीत, सुगम संगीत होंगे. इसके अलावा संगीत वादन में भी एकल और समूह वाद्य यंत्र का प्रदर्शन कलाकार करेंगे. साथ ही नाटक, पारंपरिक कहानी वाचन व दृश्य कला का भी आयोजन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

