बिहार बाॅल बैडमिंटन संघ व वैशाली जिला बाॅल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में हाजीपुर में 13 से 15 सितंबर तक 31वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप व 32वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. जिला संघ के सचिव अमर कुमार आहूजा ने बताया कि टीम रवाना हो गयी है. पुरुष वर्ग में राहुल कुमार, आदित्य कुमार, राहुल कुमार द्वितीय, बॉबी कुमार, निरंजन कुमार, विकास कुमार, आदित्य राज, आसिफ हुसैन, पीयूष कुमार व सुदर्शन हैं. महिला वर्ग में राजनंदनी, नैंसी, सेजल, रवीना, खुशनुमा, कोमल है. वहीं, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, संघ के अध्यक्ष डॉ प्रीति शेखर, डॉ विनय कुमार गुप्ता, संजय कुमार सिंह, सुधांशु कुमार, रोनित कुमार, निधि कुमारी ने अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम को शुभकामना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

