टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने पहले ही दिन सेवांत लाभ से जुड़े 50 से अधिक फाइलों का सिंगल विंडो सिस्टम में डिस्पोज किया है. इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण फाइलों का भी निष्पादन किया. उनके कार्य करने की शैली से विवि के अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी गदगद हैं. दूसरी तरफ पेंशनधारियों में भी खुशी का माहौल है. दरअसल, पदभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी कुलपति बुधवार को मधेपुरा विवि से टीएमबीयू सुबह 10.20 बजे पहुंचे. सीधे अपने कार्यालय गये. इसके बाद रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, एफए व एफओ को अपने चैबंर में बैठाया और पेंशन, सेवांत लाभ सहित अन्य महत्वपूर्ण फाइलों को मंगाया. सिंगल विंडो सिस्टम से सेवांत लाभ से जुड़ी फाइलों को ऑनस्पॉट डिस्पोज किया. सेवांत लाभ से जुड़ी जिन फाइलों पर तत्कालीन कुलपति द्वारा डिस्कस व पत्र 105 का उल्लेख किया गया था. उन फाइलों का तेजी से निष्पादित किया.
उधर, विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि पेंशन, वेतानांतर, एरियर आदि फाइलों का निष्पादन किया गया है. बची फाइलों का गुरुवार को प्रभारी कुलपति की अध्यक्षता में सिंगल विंडो सिस्टम में निष्पादित किया जायेगा. बताया कि प्रभारी कुलपति जिस रफ्तार से फाइलों का निष्पादन कर रहे हैं, आने वाले दिनों में पेंशनरों या अन्य महत्वपूर्ण फाइलों का निष्पादन तेजी से होगा. साथ ही एक अधिकारी एक पद को लेकर भी फाइल का रिव्यू किया गया है. दूसरी तरफ टीएमबीयू पेंशनर मंच के अधिकारी ने सेवांत लाभ से जुड़ी फाइलों का निष्पादन किये जाने पर खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

