भागलपुर टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू की परीक्षा में अनुपस्थित किये जाने का मामला अबतक सामने आ रहा है. हालांकि, विवि का दावा है कि सब सुधार कर दिया है. इसी दौरान साहू परवत्ता के दिव्यांग वेदानंद शर्मा मंगलवार को मामले को लेकर विवि पहुंचे थे. जब परीक्षा विभाग में उनकी नहीं सुनी गयी, तो डीएसडब्ल्यू से मिलकर मामले से अवगत कराया. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि परीक्षा देने का सारा साक्ष्य मौजूद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

