साइन बोर्ड, हाई मास्ट लाइट और प्रवेश द्वार लगाकर नगर पंचायत हबीबपुर को चमकाया गया, लेकिन साफ-सफाई व्यवस्था पर पिछड़ रहें हैं. इन दिनों नगर पंचायत में गंदगी की समस्या चरम पर है. गली से लेकर सड़क तक कूड़ा का ढेर और सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस लचर व्यवस्था पर नगर पंचायत हबीबपुर के जनप्रतिनिधि से लेकर कार्यालय अधिकारी तक मौन है. करोड़ी बाजार रोड में नाला फूल हो जाने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. लोगों का कहना है कि कई क्षेत्र के लोगों के साथ अधिकारी व जनप्रतिनिधि का इस मार्ग से आना-जाना होता है. बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. वहीं मुख्य पार्षद मो शाहाबुद्दीन ने कहा कि लोगों की समस्या की जानकारी मिली है. करोड़ी बाजार मार्ग में वार्ड दो और तीन को जोड़ने वाला नाला छोटा रहने के कारण निकासी बंद हो गया था, जिससे चालू किया गया है, लेकिन यह समस्या का समाधान नहीं है. कहा कि नियमित कार्यपालक पदाधिकारी नहीं है, जो है वह नियमित कार्यालय नहीं आ रहें है. जिसके कारण विकास कार्य पर सहमति नहीं बन पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

