19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने की भगवान अनंत की पूजा

कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान के अनंत स्वरूप श्री हरि की पूजा-अर्चना हुई.

कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान के अनंत स्वरूप श्री हरि की पूजा-अर्चना हुई. साहित्य वाचस्पति आचार्य रामजी मिश्र रंजन ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर उत्तरवाहिनी गंगातट पर स्नानोपरांत श्रद्धालुओं ने भगवान सदाशिव व माता जगतजननी को जल अर्पित कर अपने-अपने घर या नजदीक के मंदिरों में जाकर भगवान अनंत की पूजा-अर्चना की. कथा श्रवण कर आरती के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया. अनंत डोर को बांध उपवास तोड़ा. आज के दिन भगवान अनंत को तांबे के पात्र में अष्टदल कमल बना कर विराजमान कर षोडशोपचार पूजा व विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ होता है. अनंत पूजा के ही दिन भगवान गणेश को विसर्जित किया जाता है. यह पर्व सभी को अवश्य करना चाहिए, क्योंकि अनंत डोर के 14 गांठ भगवान अनंत के 14 स्वरूप के प्रतीक हैं. इसे धारण करने से अनंत सुख व मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. शहर के चौधरी टोला स्थित प्राचीन राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया. ठाकुरबाड़ी के पंडित बालकृष्ण पांडेय ने पूरे विधि विधान से ठाकुर जी का पूजन आरती कर भोग लगाया. अनंत भगवान की पूजा कर उनके कथा का वाचन किया. उन्होंने बताया कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु, माता यमुना व शेषनाग की पूजा होती है.

पीरपैंती

प्रखंड के विभिन्न जगहों में अनंत चतुर्दशीपर श्री हरि भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा अर्चना की गयी. हरदेवचक तिवारी बासा के शिव मंदिर में भक्तों ने पूजा कर अनंत डोर को अपने हाथों में बांधा. शेरमारी ठाकुरबाड़ी के पुरोहित रतन बाबा ने बताया कि अष्टदल कमल बनाकर भगवान अनंत की पूजा भक्तों ने की और कथा श्रवण किया. कई जगहों पर लोगों ने आज उपवास भी किया.

नवगछिया

रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित सोना कॉटेज में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पूजन यजमान सुबोध झा को पंडित कन्हैया शास्त्री ने संपन्न करवाया. सुबोध झा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी भगवान विष्णु को समर्पित है. यह भाद्रपद चंद्रमा के बढ़ते चरण के 14वें दिन मनाया जाता है. अग्नि पुराण के अनुसार भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है, ताकि भक्तों को पापों से मुक्ति मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel