15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. समर्पित अभियंताओं के बिना संभव नहीं है विकास की कल्पना : आइजी

भारत रत्न डॉ एम विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती को 58 वें अभियंता दिवस समारोह के रूप में भागलपुर अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति ने संयुक्त कार्यालय भवन परिसर स्थित विश्वेश्वरैया परिसर में मनाया गया.

भारत रत्न डॉ एम विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती को 58 वें अभियंता दिवस समारोह के रूप में भागलपुर अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति ने संयुक्त कार्यालय भवन परिसर स्थित विश्वेश्वरैया परिसर में मनाया गया. समारोह का उद्घाटन आइजी विवेक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. आइजी ने कहा कि विकास कार्यों की कल्पना अभियंताओं के पूर्ण समर्पण के बिना किया जाना असंभव है. जिला एवं राज्य के सम्यक विकास में भयमुक्त होकर अभियंता पूर्ण मनोयोग से कार्यस्थलों पर डटे रहें. निर्भीक रहें. हमारी सुरक्षा व्यवस्था आपके साथ है. मुख्य अतिथि और समिति के संस्थापक अध्यक्ष इंजीनियर गंगाधर प्रसाद सिंह ने अभियंताओं को उत्साहित किया. विशिष्ट अतिथि इंजीनियर ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि इस प्रशाल के अनन्य समर्पित सदस्य हैं, जिन्होंने विगत 32-33 वर्षों से इस संगठन को अपना सहयोग देकर इसे गौरवशाली बनाया है. समिति के संयोजक इंजीनियर पीसी मिश्रा ने पूर्ण मनोयोग से सरकारी सेवा के साथ संगठन के प्रति भी जागरूक रहने की अपील की. समिति के संरक्षक इंजीनियर कृष्णानंद प्रसाद ने विश्वेश्वरैया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का विस्तार से उल्लेख किया. उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. समारोह का मंच संचालन समिति के मुख्य संरक्षक इंजीनियर दिनेश प्रसाद सिंह ने किया. इससे पूर्व कार्यक्रम प्रारंभ सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों व पदाधिकारियों के सम्मान में स्वागत गान से हुआ. सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा परिसर में स्थित विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया. प्रेरणास्रोत बता डॉ एम विश्वेश्वरैया को नमन किया गया. समिति के स्वागत सचिव इंजीनियर राधारमण सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता ने अतिथियों का स्वागत आने स्वागत भाषण से किया. इसके पश्चात समिति के सचिव और सहायक विद्युत अभियंता इंजीनियर प्रणव कुमार मिश्रा ने सचिवीय प्रतिवेदन और समिति की अद्यतन कार्यवाही की जानकारी दी. सदस्यों से एकजुट की अपील की गयी. वहीं, विश्वेश्वरैया के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष और जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मो सोहेल अहमद, विद्युत विभाग के सेवानिवृत मुख्य अभियंता और समिति के संस्थापक अभियंता गंगाधर प्रसाद सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड के सेवानिवृत मुख्य अभियंता ओमप्रकाश मिश्र आदि उपस्थित थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे लोग कार्यक्रम के द्वितीय पाली में संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी व विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश मिश्रा ने किया. इसमें आकाशवाणी एवं अन्य सुविज्ञ कलाकारों द्वारा मधुरिम कलाओं एवं गजल गायक के मंत्रमुग्ध कार्यक्रम का मंचन किया. इसका नेतृत्व आकाशवाणी के वरीय उद्घाेषक विजय कुमार मिश्र द्वारा किया गया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम ने प्रशाल में उपस्थित लोगों को काफी अभिभूत कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel