यू-डायस पोर्टल पर शिक्षकों से संबंधित विवरण को अपडेट कर दिया गया है. जिले के 16,584 शिक्षकों का विवरण शिक्षा विभाग ने यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (यू-डायस) पोर्टल पर शत-प्रतिशत प्रोग्रेशन का कार्य पूरा कर लिया है. जिले के 589993 विद्यार्थियों का विवरण भी सिस्टम पर सफलतापूर्वक दर्ज किया गया है. साथ ही जिले के 2485 सरकारी और निजी विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी पोर्टल पर अपडेट किया गया है.
सीबीएसई में एआइ और सीटी विषयों को जानेंगे छात्र
संवाददाता, भागलपुरसीबीएसई ने तीसरी कक्षा से ही आर्टिफिशियल इंटिलेंस (एआइ) और कंप्यूटेशनल थिंकिंग (सीटी) विषय को इंट्रोड्यूस करने का निर्णय लिया है. नए सत्र 2026-27 से तीसरी कक्षा से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटेशनल थिंकिंग विषय को चलन में लाने की योजना है. जानकारी मिली कि बिहार समेत देश भर के शिक्षकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा.निर्देशिका अपडेट करने की तिथि बढ़ी
संवाददाता, भागलपुर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा 2026 की कॉपियों के मूल्यांकन और परीक्षा संबंधी अन्य कार्यों लिए शिक्षक निर्देशिका अपडेट करने की तिथि बढ़ा दी है. अब संबंधित प्लस टू स्कूल के प्राचार्य शिक्षकों की निर्देशिका 14 नवंबर तक अपडेट कर सकेंगे. प्राचार्य वेबसाइट teachdirinter.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर विवरणी अपडेट करेंगे. पहले इस कार्य के लिए अंतिम तिथि 30 अक्तूबर थी. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि केवल मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ही विवरणी अपडेट की जानी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

