टीएमबीयू के कर्मचारी संघ के सचिव सुधीर कुमार ने रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे को पत्र लिखकर स्थानांतरित कर्मी को पैतृक स्थान पर वापस लाने की मांग की है. मांगों का ज्ञापन प्रभारी कुलपति को भी दिया है. पत्र में कहा कि प्रत्येक वर्ष दर्जनों कर्मी सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं. पूर्व में विवि कार्यालय एवं संबद्ध इकाई के कई कर्मियों को भी विभिन्न कॉलेजों में तबादला किया गया है. ऐसे में विवि कार्यालय संबद्ध इकाई में कर्मचारियों की काफी कमी हो गयी है. इससे विवि का कार्य ससमय पूरा नहीं हो पा रहा है. साथ ही संघ के सचिव ने वर्दी, जुता आदि की राशि भी कर्मचारियों को अबतक विवि से नहीं दिया गया है. जबकि वित्त समिति व सिंडिकेट की बैठक से पारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

