19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मुख्य चौक पर जाम, अतिक्रमण हटाने की मांग तेज

शहर में शुक्रवार दोपहर मुख्य चौक और आसपास के क्षेत्रों में जाम लग गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा

शहर में शुक्रवार दोपहर मुख्य चौक और आसपास के क्षेत्रों में जाम लग गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशन रोड पर जारी सड़क निर्माण कार्य के कारण मार्ग संकरा हो गया है, जिससे उस दिशा का यातायात बाधित रहा. नतीजतन सभी वाहनों की आवाजाही मुख्य सड़क एनएच-80 पर केंद्रित हो गई, जिससे ट्रैफिक का दबाव कई गुना बढ़ गया. इसी बीच एनएच-80 स्थित सब्जी मंडी इलाके में अतिक्रमण कर लगाये दुकानों ने सड़क को और संकुचित कर दिया. स्थिति इतनी खराब हो गई कि स्कूली बच्चे, मरीज और आम राहगीर घंटों तक परेशान होते रहे. जाम का बड़ा कारण टोटो चालकों की अव्यवस्थित पार्किंग व बीच सड़क पर टोटो रोककर यात्रियों चढ़ाना-उतारना है. सूचना मिलते ही सुलतानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने में जुट गई. भारी भीड़ और संकरी सड़क के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

बढ़ी ठंड, गर्म कपड़ों की मांग तेज

ठंड में वृद्धि होने से आमजन के जीवन में परेशानियां बढ़ा गयी है. फुटपाथी दुकानदार, दैनिक मजदूर और रोज कमाने-खाने वाले लोगों के काम पर असर पड़ा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जलावन जुटाकर अलाव जलाने लगे हैं. बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है. लोग कंबल, स्वेटर, जैकेट, मफलर और टोपी खरीदते देखे जा रहे हैं. कई अस्थायी दुकानें खुल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel