घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तबतक रुपेश की मौत हो चुकी थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर ग्रिड एनटीपीसी की बोलेरो पिकअप वैन (संख्या डब्ल्यूबी 65सी/4719) को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर एनटीपीसी थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने की मुआवजे व नौकरी की मांगपोस्टमार्टम के बाद संध्या समय परिजन शव को लेकर एनटीपीसी टेम्पररी टाउनशिप स्थित पावर ग्रिड कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों की मांग है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा के साथ एक सदस्य को नौकरी दी जाए. परिजनों ने बताया कि रुपेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसको तीन वर्ष का एक मासूम पुत्र है. घटना के बाद उसकी पत्नी रानी कुमारी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. समाचार लिखे जाने तक परिजन पावर ग्रिड कार्यालय गेट पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए थे. मौके पर कहलगांव बीडीओ राजीव रंजन, कहलगांव थाना एवं एनटीपीसी थाना की पुलिस सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. स्थिति को नियंत्रित करने और परिजनों को समझाने का प्रयास जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

