9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news डीएवी की छात्राओं ने स्वर्ण सहित तीन पदक जीत रचा इतिहास

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट–2026 में डीएवी एनटीपीसी, कहलगांव की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय, जिला व राज्य को गौरवान्वित किया है.

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट–2026 में डीएवी एनटीपीसी, कहलगांव की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय, जिला व राज्य को गौरवान्वित किया है. बालिका वर्ग में तमन्ना कुमारी ने स्वर्ण पदक, आंचल कुमारी ने रजत पदक तथा अनुष्का कुमारी ने कांस्य पदक जीता है. डीएवी प्रबंधन समिति, नयी दिल्ली व नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट–2026 का आयोजन 10 से 12 जनवरी 2026 तक चीला स्पोर्ट्स क्लब, नयी दिल्ली में किया गया. प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न जोन से आये सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं कई विद्यालयों के प्राचार्य की उपस्थिति रही. इस बहु-खेल प्रतियोगिता में अंडर-17 व अंडर-19 बालिका वर्ग के अंतर्गत ताइक्वांडो, कुश्ती, जूडो, कराटे, बॉक्सिंग, वूशु व तीरंदाजी जैसे खेलों का आयोजन किया गया. ताइक्वांडो स्पर्धा में डीएवी एनटीपीसी, कहलगांव की दशम वर्ग की छात्रा तमन्ना कुमारी, आंचल कुमारी एवं अनुष्का कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किये. इस उपलब्धि पर डीएवी कहलगांव के प्राचार्य शिवानंद मिश्र ने तीनों छात्राओं को बधाई दे हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. प्रतियोगिता में विद्यालय दल के प्रभारी संतोष पाठक व किरण की भूमिका सराहनीय रही.पदक जीत कर लौटने पर खिलाड़ियों का कहलगांव स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. साक्षात्कार में छात्राओं ने कहा कि निरंतर अभिभावकों एवं विद्यालय के सहयोग से वह भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती हैं. मौके पर शिक्षक सुशांत कुमार सिन्हा, खेल शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, संजय चौधरी, मंजीत कुमार, राजीव कुमार, मनीष कुमार, भोला पंडित व जनार्दन प्रसाद उपस्थित थे. डीएवी मथुरापुर की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर के खेल के मैदान में विजय के झंडे गाड़े कहलगांव. डीएवी पब्लिक स्कूल मथुरापुर की कक्षा 11वीं की छात्राएं पायल कुमारी व स्नेहा कुमारी ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट, राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग कंपटीशन में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कंम्प्लेक्स विनोद नगर दिल्ली में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आयी हुई छात्राओं ने भाग लिया. स्नेहा कुमारी ने 75 से 81 किलो बॉक्सिंग कंपटीशन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया, वही दूसरी छात्रा पायल कुमारी ने 81 प्लस किलो भार वाले बॉक्सिंग कंपटीशन में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया. इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel