12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कहलगांव के गंगा घाटों पर स्नान करने उमड़ी भीड़

प्रखंड के उत्तरवाहिनी गंगा घाट चारोधाम, त्रिमुहान व बटेश्वर स्थान में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी

प्रखंड के उत्तरवाहिनी गंगा घाट चारोधाम, त्रिमुहान व बटेश्वर स्थान में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शुक्रवार की अहले सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. आसपास के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये श्रद्धालु गंगा स्नान कर छठ पूजा के लिए पवित्र गंगा जल अपने घर ले गये, जिसका उपयोग पर्व के दौरान पूजा व अर्घ में किया जाएगा. कहलगांव के सभी मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और घाटों पर पुलिस बल की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई थी, बावजदू छोटी-बड़ी गाड़ियों के आवाजाही से कई जगहों पर जाम का माहौल बना रहा. भीड़ के बीच श्रद्धालु श्रद्धा और अनुशासन के साथ गंगा स्नान करते देखे गए. वहीं एलसीटी घाट रोड निवासी साहित्य वाचस्पति आचार्य रामजी मिश्र रंजन ने कहा कि भगवान भास्कर को समर्पित नेम-निष्ठा के इस महापर्व छठ में शुद्धता, आत्मसंयम और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का विशेष महत्व होता है. नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा प्रमुख घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से गंगा स्नान व छठी मैया का पूजा-अर्चना कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel