13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अनुमंडल अस्पताल में क्रिटिकल केयर युनिट 40 बेड का बनेगा : सीएस

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में क्रिटिकल केयन युनिट 40 बेड का बनाया जायेगा. जानकारी भागलपुर के सिविल सर्जन ने अनुमंडल अस्पताल निरीक्षण के दौरान दी.

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में क्रिटिकल केयन युनिट 40 बेड का बनाया जायेगा. जानकारी भागलपुर के सिविल सर्जन ने अनुमंडल अस्पताल निरीक्षण के दौरान दी. उन्होंने बताया कि क्रिटिकल केयर युनिट के लिए जगह देखा गया. जहां ओपीडी चल रहा हैं वहीं बनाया जायेगा. पुराने भवन को तोड़ कर नया भवन बनवाया जायेगा. पुराने भवन में मौजूद सभी आवश्यक उपकरण, फाइलें और सामग्रियों को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षित स्थान पर शीघ्र स्थानांतरित करने की तैयारी की जाए. स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और योजनाबद्ध तरीके से होनी चाहिए, ताकि अस्पताल के दैनिक कार्य प्रभावित न हों. उन्होंने कहा कि नवजात शिशु के लिए एनएसयु वार्ड बन गया हैं किंतु चिकित्सक व कर्मी के कारण आरंभ नहीं हो पाया है. इसके लिए सरकार को लिखा गया है. हमारे पास चिकित्सक की कमी है. फर्मासिस्ट व ड्रेसर नहीं है. हमारे पास जो उपलब्ध संसाधन है उसी से काम चलाया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम, पीएचसी भवन और विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान अस्पताल की वर्तमान व्यवस्थाओं, साफ-सफाई की स्थिति और स्टाफ की कमी जैसे मुद्दों पर अधिकारियों से विस्तृत बातचीत की. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई एजेंसी को तत्काल व्यवस्था सुधारने का कड़ा निर्देश दिया. अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान में स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. निरीक्षण में उपाधीक्षक डॉ पिंकेश कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ बी दास, स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार अइसीटीसी परामर्शी अजय कुमार उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

विधायक ने सड़क निर्माण का किया निरीक्षण

सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बुधवार को स्टेशन रोड और बायपास रोड के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया.उन्होंने एजेंसी के अभियंता व संबंधित कर्मियों से निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क निर्माण में निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन हो, विशेषकर पांच इंच ढलाई सुनिश्चित की जाए. किसी भी स्थिति में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एजेंसी के अभियंता ने विधायक को आश्वस्त किया कि कार्य पूरी मजबूती और नियम अनुसार पूरा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel