संवाददाता, भागलपुर. बढ़ती गर्मी के बीच एक अप्रैल से स्कूलों के संचालन समय को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हर साल गर्मी को देखते हुए स्कूलों को मॉर्निंग शिफ्ट में किया जाता है, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग की ओर से कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है. इससे अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. स्कूलों के समय को लेकर शिक्षक भी परेशान हैं. कई शिक्षकों का कहना है कि यदि स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में होता है, तो उसकी जानकारी पहले ही दी जानी चाहिए, ताकि वह अपनी दिनचर्या उसी अनुसार सेट कर सकें. वहीं, अभिभावक भी अपने बच्चों के स्कूल के समय को लेकर चिंता में हैं. शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों के संचालन समय को लेकर जल्द ही स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया जायेगा. अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह किया गया है कि वह अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क कर सही जानकारी प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है