इस कलियुग में भगवान के नाम के अलावा कोई सार नहीं है. नाम जपते रहिए, कल्याण हो जायेगा. उक्त बातें नर्मदा परिक्रमा कर जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री रामचंद्राचार्य स्वामी आगमानंद महाराज ने कही. मौका था बुधवार को आदमपुर घाट स्थित काली गति लेन में मानस सत्संग संकीर्तन समिति भागलपुर के तत्वावधान में 27 घंटे के अखंड श्री सीताराम संकीर्तन समापन पर प्रवचन कार्यक्रम का. भजन सम्राट डाॅ हिमांशु मोहन मिश्र दीपक ने आयोजन का संचालन किया. जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने सीताराम-सीताराम-सीताराम कहिए, जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए…भजन गाकर माहौल को और भक्तिमय बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

