टीएमबीयू में गेस्ट फैकल्टी बहाली में धांधली का झंडापुर निवासी सह अभ्यर्थी ने आरोप लगाया है. इस बाबत उन्होंने राजभवन को लिखित शिकायत की है. अभ्यर्थी ने राजभवन को भेजे आवेदन में विवि के दाे शिक्षकाें का नाम लेकर धांधली करने का आरोप लगाया है. इसमें एक वरीय अधिकारी (अब पूर्व) काे भी पैसा देने का आरोप लगाया है. इस बाबत राजभवन ने मामले में टीएमबीयू से रिपाेर्ट मांगी है. राजभवन ने कहा कि रिपोर्ट शिकायत करने वाले अभ्यर्थी काे भी मिले. अभ्यर्थी ने राजभवन काे दिये पत्र में कहा कि विवि में पद रहने के बावजूद कई पद पर बहाली नहीं की गयी. आरोप लगाया कि जिसने पैसे दिए उसी की बहाली हुई. इसमें दाे शिक्षक शामिल थे. आरोप लगाया कि दोनों शिक्षक कहते थे कि पैसे दाे नाैकरी लाे. प्रति अभ्यर्थी रेट तय था. अभ्यर्थी ने मांग की है कि दाेनाें शिक्षकाें व एक अधिकारी के माेबाइल के काॅल डिटेल के रिकाॅर्ड की जांच कराने व बहाली रद्द की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

