संवाददाता, भागलपुर
सुर्खीकल स्थित टॉपर प्वाइंट स्कॉलर स्कूल में हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिंदी सुलेख, हिंदी दूत लेखन, हिंदी दूत वाचन, हिंदी कविता पाठ, हिंदी निबंध सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. प्रतियोगिताओं में वर्ग एक से 9 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में वर्ग 1 के आर्यन, वर्ग 2 की प्राची कुमारी, वर्ग 3 के ऋषभ कुमार, वर्ग 4 के आकाश, वर्ग 5 की कृतिका, वर्ग 6 की अदिति, वर्ग 7 के इंद्रजीत तथा वर्ग 9 की अंजली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.वहीं, हिंदी दूत लेखन प्रतियोगिता में वर्ग 1 की सानवी, वर्ग 2 के दिलखुश, वर्ग 3 के ऋषभ, वर्ग 4 की आनाया, वर्ग 5 की तुषा, वर्ग 6 की अदिति,वर्ग 7 की साेनम वर्ग 9 की अराध्या प्रथम स्थान पर रही. विजेताओं को चेयरपर्सन शिप्रा सिंह ने पुरस्कृत किया. इस दौरान सुनीता कुमारी, सुमन घोष, सुरूचि कुमारी, तृप्ति कुमारी मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

