भागलपुरटीएमबीयू में ओल्ड कोर्स पार्ट वन के साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया गया. होली के अवकाश के बाद भी विवि का परीक्षा विभाग खुला रहा. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि छुट्टी के बाद भी परीक्षा विभाग में कर्मचारी अपने-अपने कार्य में लगे हैं. परीक्षा से संबंधित जरूरी कार्य किये जा रहे हैं. विभाग के एसओ मानिक सहित कई कर्मचारी मौजूद थे. उधर, एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह पेंडिंग रिजल्ट के मामले को लेकर परीक्षा विभाग पहुंचे थे.
टीएमबीयू व कॉलेजों में होली की छुट्टी, 17 से खुलेंगे
भागलपुरटीएमबीयू, संबंधित इकाई, पीजी विभागों व कॉलेजों में होली त्योहार की छुट्टी है. राजभवन के कैलेंडर के अनुसार गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को विवि बंद है. विवि के अधिकारी ने कहा कि 17 मार्च से सभी खुल जायेंगे. पूर्व निर्धारित समय से विवि व कॉलेजों में कार्य शुरू होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

