10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मुस्लिम इंटर कॉलेज के कर्मी 17 से देंगे धरना

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी से संचालित मुस्लिम इंटर कॉलेज में दो साल से नामांकन बंद है.

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी से संचालित मुस्लिम इंटर कॉलेज में दो साल से नामांकन बंद है. ऐसे में वहां के कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस बाबत कॉलेज के कर्मचारियों का संयम टूटने लगा है. अब कर्मचारी वेतन भुगतान को लेकर इंटर कॉलेज के कमेटी से आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. इसे लेकर शनिवार को कॉलेज के कर्मचारी माे इमरान खान सहित अन्य कर्मचारियों ने कहा कि मामले को लेकर 17 सितंबर से कॉलेज कैंपस में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बताया कि कार्यक्रम को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, मुस्लिम एजुकेशन कमेटी व तातारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर जानकारी दी गयी है. कर्मचारियों का कहना था कि इंटर कॉलेज के प्रबंधक कमेटी के लापरवाही के कारण नामांकन बंद हुआ. समय रहते सरकार के निर्देश का पालन किया जाता, तो शायद ये सब नहीं होता. उन्होंने कहा कि दो साल से वेतन नहीं दिये जाने से परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कॉलेज कमेटी से बार-बार आवेदन देकर वेतन भुगतान करने के लिए कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel