12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News : अग्निपीड़ितों में लायंस क्लब ने राहत सामग्री बांटी

लायंस क्लब के तत्वावधान में गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत तीनटंगा दियारा के भीमदास टोला के आजमाबाद गांव में 35 अग्निपीड़ितों में राहत सामग्री के तहत फूड पैकेट व कपड़ों का वितरण किया गया.

लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वावधान में गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत तीनटंगा दियारा के भीमदास टोला के आजमाबाद गांव में 35 अग्निपीड़ितों में राहत सामग्री के तहत फूड पैकेट व कपड़ों का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन कमलेश कुमार अग्रवाल ने की. संचालन क्लब सचिव लायन सुभाष चंद्र वर्मा ने किया. मुख्य अतिथि विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल व सम्मानित अतिथि लायन इंटरनेशनल के जॉन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सराफ, गोपालपुर प्रमुख रागिनी देवी, स्थानीय मुखिया गुड्डू, युवा नेता आशीष कुमार व मुन्ना मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जॉन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार व क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रूंगटा ने कहा कि स्थानीय विधायक के विशेष अनुरोध पर लायंस क्लब नवगछिया ने अपना फर्ज अदा किया. कार्यक्रम में क्लब डायरेक्टर लायन प्रवीण केजरीवाल, लायन बिनोद कुमार चिरानियां, लायन दयाराम चौधरी, लायन मोहन लाल चिरानियां, लायन नरेश केडिया, लायन पवन चिराणियां की भागीदारी रही. अंत में विधायक ने इस जनहित कार्य के लिए क्लब की प्रशंसा करते हुए,धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

जनस्वराज की प्रखंडस्तरीय बैठक

जनस्वराज की गोपालपुर में प्रखंडस्तरीय बैठक सैैदपुुर में हुई. बैठक में जनस्वराज पदयात्रा प्रभारी अभिजीत ने पदयात्रा के बारे में विस्तार से विस्तार से बताया. सैदपुर के नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाब जी, अमित राही, तरुण लोकेश, प्रेम कुमार, पिंकू, योगेश वगैरह ने बैठक को संबोधित किया. मौके पर दिनकर चौधरी, बाबू मणि यादव, मनोज झा, विकास भारती मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel