टीएमबीयू के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के भवन की स्थिति जर्जर है. ऐसे में कुछ दिन पहले प्रभारी कुलपति ने विभाग का निरीक्षण किया था. भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए न्यू दिनकर परिसर स्थित न्यू परीक्षा भवन के शिफ्ट करने का निर्देश दिया था. इस बाबत रजिस्ट्रार को निर्देश दिया गया था. शिफ्ट करने को लेकर रंग-रोगन, बिजली व साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है, लेकिन कमरा को पार्टीशन करने का काम आड़े रहा है. मामले को लेकर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने अवकाश के बाद भी गुरुवार को न्यू परीक्षा भवन पहुंचे. अबतक किये कार्यों का जायजा लिया. कमरे के पार्टीशन के काम को तेज गति से पूरा करने का विवि इंजीनियर को निर्देश दिया. बताया कि इंजीनियर को निर्देश दिया गया कि हरहाल में 28 अक्तूबर तक कार्य को पूरा करें, ताकि 29 से क्लास शुरू हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

