ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर.
इन दिनों सरकारी स्कूलों में चल रही वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. खास कर यूट्यूब चैनलों पर पांचवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विषयों के कथित प्रश्न पत्र को वायरल किया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वहीं यह दावा अफवाह है या सच इसका खुलासा आज हो जायेगा.
आज से शुरू हो रही 11वीं की परीक्षा
इन दिनों कक्षा तीन से आठ तक की परीक्षा चल रही थी. सोमवार से 11वीं की परीक्षा सभी स्कूलों में शुरू होगी. कक्षा पांचवी से लेकर 12वीं तक का प्रश्न पत्र वायरल हैं. 20 मार्च से शुरू होने वाली नौवीं कक्षा की परीक्षा के भी कथित प्रश्न पत्र को लीक बताते हुए वायरल किया जा रहा है.
अनेकों चैनल पर हो रहा वायरल
कई यूट्यूब चैनलों पर वायरल प्रश्न पत्र का कंटेंट एक ही तरह का है. यूट्यूब चैनल द्वारा दावा किया जा रहा है कि अगर परीक्षा में उनके बताये प्रश्न नहीं आये तो वह अपना चैनल बंद कर लेगा.
नवगछिया की सातवीं कक्षा की छात्रा मनीषा, भागलपुर शहर में आठवीं कक्षा की छात्रा दिव्या, छात्र अमृतांशु, सत्यम, मोहित, सुजय आदि ने बताया कि वे लोग सोमवार से होने वाली परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. सोचा यूट्यूब पर पिछले वर्ष का पश्न देखा जाय, सर्च किया तो इसी वर्ष का कथित प्रश्न पत्र आ गया. इधर, इलाके शिक्षाविदों ने कहा कि अगर प्रश्न पत्र सच में लीक है तो इसमें शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए. दूसरी तरफ अगर प्रश्न पत्र भ्रामक है तो भी बच्चों को भ्रमित करने वाले तत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है