13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. श्री मारवाड़ी पाठशाला समिति ने टीएमबीयू स्टेडियम पर ठोका दावा, राजभवन को लिखा पत्र

टीएमबीयू स्टेडियम पर श्री मारवाड़ी पाठशाला समिति ने अपना दावा किया है

टीएमबीयू स्टेडियम पर श्री मारवाड़ी पाठशाला समिति ने अपना दावा किया है. कहा कि मारवाड़ी कॉलेज का स्टेडियम है, लेकिन कुछ साल पहले टीएमबीयू स्टेडियम का बोर्ड लगा दिया है. स्टेडियम से संबंधित जमीन के सारे दस्तावेज मारवाड़ी कॉलेज प्रबंधन समिति के पास है. इस बाबत श्री मारवाड़ी पाठशाला समिति ने मामले में राजभवन व टीएमबीयू प्रशासन को पत्र लिखा है. साथ ही समिति के सदस्यों ने मामले को लेकर मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा को भी आवेदन दिया है. उन्हें सारे दस्तावेजों से अवगत कराया है. कहा कि कॉलेज प्रशासन भी कॉलेज को स्टेडियम दिलाने में सहयोग करे.

दस बीघा पर कॉलेज व दस बीघा में है स्टेडियम

श्री मारवाड़ी पाठशाला समिति (वित्त कमेटी) के अध्यक्ष सज्जन कुमार किशोरपुरिया व महासचिव राम गोपाल पोद्दार ने विवि में दिये आवेदन में कहा कि मारवाड़ी कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव सह श्री मारवाड़ी पाठशाला समिति, वित्त समिति के सभापति बंशीधर ढांढनिया को 90 वर्षों की लीज पर कॉलेज भवन बनाने के लिए 20 बीधा जमीन दी गयी थी. इसमें दस बीघा जमीन पर कॉलेज कैंपस व दस बीघा पर स्टेडियम व खेल मैदान है. स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर टीएमबीयू प्रशासन ने अपना बोर्ड लगा दिया है. आवेदन में लीज की जमीन को स्थानांतरित नहीं किया नहीं किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह अवैध होगा. कहा कि स्टेडियम जिस जमीन पर स्थापित है, वह बंशीधर ढांढनिया के नाम से निबंधित है. कहा कि प्रबंधन समिति के सचिव द्वारा भी स्टेडियम संबंधित किसी प्रकार का स्थानांतरण नहीं किया गया है. साथ ही स्टेडियम के गेट पर मारवाड़ी कॉलेज स्टेडियम लिखवाने की अपील की.

इंटरनेशनल तर्ज पर स्टेडियम बनाने की योजना

समिति द्वारा इंटरनेशनल के तर्ज पर स्टेडियम बनाने की योजना है, ताकि स्टेडियम में दिन व रात में खेल हो सके. इसे लेकर समिति द्वारा ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार मारवाड़ी कॉलेज के खिलाड़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा.

विवि प्रशासन को पूरे मामले में कराया जायेगा अवगत

कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि समिति द्वारा आवेदन सहित दस्तावेज उपलब्ध कराया गया है. इसे लेकर विवि प्रशासन को अवगत कराया जायेगा. पूरे मामले में विवि प्रशासन के स्तर से आगे की कार्रवाई हाेनी है. विवि प्रशासन से मामले में निर्देश दिया जायेगा.

श्री मारवाड़ी पाठशाला समिति ने विवि को आवेदन दिया है. संबंधित फाइल प्रभारी कुलपति के समक्ष बढ़ायी जा रही है, जो निर्देश मिलेगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

प्रो रामाशीष पूर्वे, रजिस्ट्रार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel