भागलपुर. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने शुक्रवार को हबीबपुर थाने का निरीक्षण किया है. इस क्रम में उनके साथ डीएसपी-2 राकेश कुमार भी मौजूद थे. निरीक्षण के बाद सिटी एसपी ने बताया कि हबीबपुर थाने का रिकाॅर्ड अपडेट नहीं था. निरीक्षण संताेषजनक नहीं रहा है. समय दिया गया है फिर से निरीक्षण किया जाएगा. थानाध्यक्ष पंकज राउत काे निर्देश दिया कि जाे पेंडिंग केस है, उसका तेजी से निष्पादन करें. खासकर शराब तस्कर व शराबियाें के खिलाफ लगातार कार्रवाई करें. रामनवमी और ईद काे लेकर टीम काे एक्टिव माेड में रखें. पुराने केस में गिरफ्तारी, वारंट व कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करें. थाने में कुल 147 केस हैं, जिसमें काम करना है. कहा कि जिन मामले में गिरफ्तारी नहीं हाे रही है, उसके लिए वारंट निर्गत कराएं. इसके बाद भी सरेंडर नहीं करे ताे कुर्की करें और केस का निष्पादन अपने स्तर से करें. त्योहारों को लेकर थाना क्षेत्र में सघन गश्त करने का भी निर्देश दिया.
फिटनेश को लेकर एसएसपी गंभीर, परेड के दौरान की जांच
भागलपुर.भागलपुर पुलिस लाइन में शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ अनुशासन को सुदृढ़ करने के लिए परेट का आयोजन किया गया. भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिये.
शरीर पर ध्यान देने का निर्देशभागलपुर जिले के कुल 43 थानों व कार्यालयों में करीब 2300 पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसमें से करीब छह सौ महिला और 14 सौ पुरुष हैं. सबों के फिटनेश के लिए एसएसपी ने अब जांच शुरू कर दी है. प्रत्येक सप्ताह पुलिस लाइन में परेड का आयोजन करवा कर अनफिट पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही है. इस दौरान जो पुलिसकर्मी अनफिट होते हैं उन्हें शरीर पर ध्यान देने का निर्देश दिया जा रहा है. पुलिस लाइन में तैनात सभी जवानाें काे हर दिन सुबह में सैंडिस कंपाउंड जाकर चार किलाेमीटर दाैड़ने और शारीरिक व्यायाम करवाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

