सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अब विद्यार्थियों की उपस्थिति टैब के माध्यम से दर्ज की जाएगी. इसके लिए राज्य शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. आदेश में कहा कि विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए चेहरे की पहचान पर आधारित प्रणाली को लागू किया जाएगा.
कई जिलों में योजना का प्रारंभिक कार्य शुरू हो चुका है. जबकि भागलपुर में शिक्षा विभाग ने निर्धारित तिथि पर इस योजना की शुरुआत करने की बात कही है.
फेस रिकग्निशन सिस्टम से होगी पहचान
किस प्रखंड को कितने टैब
पीरपैंती: 450
सन्हौला: 343गोराडीह: 284
रंगरा चौक: 118सबौर: 179
नवगछिया : 214इस्माइलपुर: 88
खरीक: 181गोपालपुर:145
नगर निगम: 257बिहपुर: 187
जगदीशपुर: 262शाहकुंड: 360
नाथनगर : 236सुलतानगंज: 388
नारायणपुर: 143डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

