9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सरकारी स्कूलों में अब टैब से दर्ज होगी बच्चों की उपस्थिति

सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अब विद्यार्थियों की उपस्थिति टैब के माध्यम से दर्ज की जाएगी

सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अब विद्यार्थियों की उपस्थिति टैब के माध्यम से दर्ज की जाएगी. इसके लिए राज्य शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. आदेश में कहा कि विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए चेहरे की पहचान पर आधारित प्रणाली को लागू किया जाएगा.

कई जिलों में योजना का प्रारंभिक कार्य शुरू हो चुका है. जबकि भागलपुर में शिक्षा विभाग ने निर्धारित तिथि पर इस योजना की शुरुआत करने की बात कही है.

फेस रिकग्निशन सिस्टम से होगी पहचान

जारी पत्र के अनुसार छात्रों की पहचान और उपस्थिति दर्ज करने के लिए टेक्निकल टीम की मौजूदगी में फेस रिकग्निशन सिस्टम का उपयोग किया जाएगा. इसके लिए राज्य स्तर पर इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए टीम के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी है. बताया कि जिला शिक्षा विभाग के अनुसार कार्यान्वयन के लिए चार चरणों में काम होगा.

एप्लीकेशन को इंटरिम सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर पर होस्ट करना होगा, इसके लिये नौ तकनीकी सहयोगी इंजीनियर तैनात किये जायेंगे. शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 4304 टैब बंटे गए हैं.

किस प्रखंड को कितने टैब

कहलगांव: 469

पीरपैंती: 450

सन्हौला: 343

गोराडीह: 284

रंगरा चौक: 118

सबौर: 179

नवगछिया : 214

इस्माइलपुर: 88

खरीक: 181

गोपालपुर:145

नगर निगम: 257

बिहपुर: 187

जगदीशपुर: 262

शाहकुंड: 360

नाथनगर : 236

सुलतानगंज: 388

नारायणपुर: 143

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel