भागलपुर
उधर, कमेटी ने पहली बैठक ही 23 अप्रैल काे की. इस बैठक में लिये निर्णय के अंतर्गत गुरुवार काे सभी पीजी हेड काे कमेटी के संयाेजक प्राे विजेंद् कुमार ने पत्र भेजा है. पत्र में संयाेजक ने सभी पीजी हेड से कहा कि वह अपने विभाग में हुए इंटरव्यू में शामिल हुए छात्राें की सूची उपलब्ध कराये. साथ ही सूची भी अलग-अलग काॅलम के अनुसार दें. छात्राें काे कितने एकेडमिक अंक थे व इंटरव्यू में कितने दिये गये. सभी डाटा 27 अप्रैल तक विवि को उपलब्ध कराने के लिए कहा है. कुलपति प्राे जवाहर लाल ने पत्र जारी की मामले में 20 अप्रैल काे कमेटी बनाकर 22 अप्रैल तक रिपाेर्ट मांगी थी. कमेटी में डीएसडब्ल्यू प्राे विजेंद्र कुमार, साइंस के डीन प्राे जगधर मंडल व साेशल साइंस के डीन प्राे सीपी सिंह है. टीम काे रिसर्च काेर्स में नामांकन के लिए नेट, जेआरएफ व पैट 2023 के आधार पर तैयार मेरिट सूची की जांच करनी है. साथ ही यूजीसी पीएचडी रेगुलेशन 2016 का पालन हुआ, या नहीं. मेरिट लिस्ट में आरक्षण राेस्टर नियम की भी जांच करनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

