10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पति की हत्या कराने वाली पत्नी व जगदीशपुर असलम हत्याकांड पाया गया सूत्रहीन, दोनों में चार्जशीट दाखिल

बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर में रिकाबगंज निवासी मो रिजवान परवेज अंसारी की वर्ष 2021 में हुई गोली मारकर हत्या मामले में उसकी पत्नी की साजिश सामने आयी थी

भागलपुर

बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर में रिकाबगंज निवासी मो रिजवान परवेज अंसारी की वर्ष 2021 में हुई गोली मारकर हत्या मामले में उसकी पत्नी की साजिश सामने आयी थी. मामले में विगत 16 मार्च को ही बरारी पुलिस ने पत्नी शाइस्ता परवीन को विवि थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद बरारी थानाध्यक्ष सह कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ बिट्टू कुमार कमल ने चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने आगे भी पूरक अनुसंधान जारी रखने का उल्लेख किया है. बता दें कि उक्त मामले में कांड के नामजद अभियुक्त राणा मियां के करीबी रिकाबगंज निवासी ख्वाजा इलियास उर्फ विक्की खान के विरुद्ध विगत 16 नवंबर 2021 को ही चार्जशीट दायर किया था. जबकि कांड के दूसरे अभियुक्त बड़ी खंजरपुर निवासी मो फरीद के विरुद्ध विगत 21 फरवरी 2023 को चार्जशीट दाखिल किया गया था. बता दें कि उक्त मामले में भागलपुर पुलिस ने कांड में संलिप्त पायी गयी शाइस्ता के विरुद्ध गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था. साथ ही शाइस्ता के मोबाइल के सीडीआर रिकॉर्ड के अवलोकन का भी आदेश दिया गया था. मामले में कई बिंदुओं पर शाइस्ता के विरुद्ध पाये साक्ष्यों के सत्यापन के बाद हत्याकांड में साजिश करने के आरोप को सही पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की थी. इधर, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में विगत 6 अगस्त 2022 को मो असलम की गला रेत कर हत्या मामले में पुलिस ने चार्जशीट समर्पित की है. जिसमें अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध घटना को सत्य पाया है. जबकि मामले में किसी भी आरोपित की पहचान नहीं होने की वजह से कांड को सूत्रहीन पाया है. मामले में लगातार वरीय पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा किये जा रहे निरीक्षण और कांडों के निष्पादन के निर्देश के बाद कई पुराने मामलों की जांच और चार्जशीट समर्पित करने की गति में तेजी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel