भागलपुर कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव की काउंटिंग पूरी हुई. यह उद्योगपतियों व व्यापारियों का सबसे बड़ा संगठन है. काउंटिंग पूरी होने के साथ 2025-28 सत्र की नयी कार्यकारिणी के लिए चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. चुनाव उप समिति ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रही है. कुल 44 उम्मीदवार मैदान में थे. सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले शीर्ष 24 उम्मीदवारों को विजयी घोषित कर दिया गया है. इससे पहले यानी मतगणना के दौरान दो बार पुनर्गणना की मांग उठी और जोरदार तरीके से विरोध दर्ज किया गया, जिसमें राउंड संख्या 2 के लिए पुनीत चौधरी और राउंड संख्या 4 व 5 के लिए अशोक कुमार भिवानीवाला ने आरोप पत्र दाखिल किये. हालांकि, जांच के बाद आरोप निराधार पाया गया. चुनाव उप समिति के संयोजक शिवकुमार जिलोका ने बताया कि मतगणना पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई. चुनाव में प्रत्याशी दो खेमों में बंटे थे. एक गुट का नेतृत्व शरद कुमार सलारपुरिया और दूसरे गुट का नेतृत्व अशोक कुमार भिवानीवाला कर रहे थे. शरद कुमार सलारपुरिया की टीम से 15 प्रत्याशी विजयी हुए हैं. वही, अशोक कुमार भिवानीवाला की टीम से 9 प्रत्याशी जीत सके है. दरअसल, मतगणना प्रक्रिया के दौरान शाम 5.00 बजे के बाद कुछ आरोप लगने शुरू हुए, जिससे मतगणना एक घंटे तक प्रभावित हो गयी. हालांकि, अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद सभी प्रत्याशी संतुष्ट हुए और सभी प्रत्याशियों को तीन दिन का समय दिया गया है. जो भी प्रत्याशी इस मतगणना से संतुष्ट नहीं है वह अपना आरोप पत्र दाखिल कर सकते हैं. अनिल कुमार कड़ेल सर्वाधिक मत प्राप्त कर बने सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार शीर्ष तीन उम्मीदवार अनिल कुमार कड़ेल 658 मत प्राप्त कर सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार बने हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर अशोक कुमार भिवानीवाला 651 मत और तीसरे स्थान पर शरद कुमार सलारपुरिया 647 मत लाकर अपनी दावेदारी पेश की. निर्वाचित सदस्य चुनेंगे नये अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी निर्वाचित 24 सदस्य मिलकर नये अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चयन करेंगे. कुल 935 मत डाले गये थे, जिनमें से 19 मत अस्वीकार कर दिया गया. क्योंकि, कुछ मतदाताओं ने अधिक वोट डाल दिए थे या बैलेट पेपर पर सही मोहर नहीं लगायी थी. 11 घंटे में छह राउंड की पूरी हुई काउंटिंग मतगणना की प्रक्रिया को पूरी होने में करीब 11 घंटे का वक्त लगा. मतों की गिनती छह राउंड में पूरी हुई. मतगणना आनंद चिकित्सालय स्थित चेंबर कार्यालय में हुई, जो सुबह 9 बजे से देर शाम 8 बजे तक चली. किनको कितना वोट मिला अनिल कुमार कंडेल : 659 शरद कुमार सलारपुरिया : 647 पुनित चौधरी : 630 दीपक कुमार शर्मा: 597 प्रदीप कुमार जैन: 587 अनिल कुमार खेतान: 586 अजित कुमार जैन : 580 डॉ पंकज टंडन : 553 निलेश कोटरीवाल : 530 बिनोद कुमार अग्रवाल: 592 आशीश सराफ: 506 रोहन कुमार साह: 505 रोहित झुनझुनवाला : 501 संजय कुमार जैन: 466 अमरनाथ गोयनका : 458 अशोक कुमार भिवानीवाला: 651 रोहित बाजोरिया : 565 अभिषेक कुमार जैन: 559 पदम कुमार जैन: 532 अभिषेक डालमिया: 520 आलोक कुमार अग्रवाल: 480 संजय कुमार चूड़िवाला: 467 सुशील कुमार कोटरिवाल: 464 संज्जन कुमार महेशका : 459 प्रदीप कुमार झुनझुनवाला : 454 गौरव कुमार बंसल: 453 अरुण कुमार चौखानी : 450
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

