10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. चेंबर चुनाव में नियम के विरुद्ध काम करने पर तीन सदस्य तीन साल के लिए निलंबित

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 2022-25 सत्र की आखिरी बैठक सोमवार को चेंबर कार्यालय में हुई

भागलपुर इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 2022-25 सत्र की आखिरी बैठक सोमवार को चेंबर कार्यालय में हुई. इसमें चेंबर चुनाव प्रकिया में नियम के विरुद्ध काम करने और अशांति फैलाने के आरोप में तीन निर्वाचित कार्यसमिति सदस्य पदम कुमार जैन, अभिषेक जैन व अभिषेक डालमिया को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता सम्मानित सदस्य शिवकुमार अग्रवाल, तो संचालन 2022-25 सत्र के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने किया. बैठक में चुनाव उपसमिति द्वारा चेंबर को दी गयी रिपोर्ट पर चर्चा की गयी. इसमें चुनाव उप समिति के संयोजक शिवकुमार जिलोका सहित सदस्य हरि प्रसाद शर्मा ने चेंबर कार्यालय को अनाधिकृत रूप से सील करने वाले तीनों सदस्य के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. जिस पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के सुझाव पर निर्णय लिया गया कि तीनों सदस्यों की प्राथमिक सदस्यता को चेंबर कार्यालय से 31 मार्च से 31 मार्च 2028 तक के लिए निलंबित कर दिया जाये. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति के पश्चात बैठक की अध्यक्षता कर रहे सम्मानित सदस्य शिवकुमार अग्रवाल ने भी निलंबन के लिए सहमति दी. बैठक में चेंबर अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, महासचिव सीए पुनीत चौधरी, सदस्य अशोक भिवानीवाला, बद्री प्रसाद छापोलिका, डॉ पंकज टंडन, शरद सलारपुरिया, प्रदीप जैन, जॉनी संथालिया, सुरेश मोहता, नितेश संथालीया, विनोद अग्रवाल, अनिल कड़ेल, रोहित बाजोरिया, आशीष सर्राफ, अजीत जैन, अभिषेक जैन, अमरनाथ गोयंका, दीपक शर्मा, सुमित जैन, संजय कुमार जैन, ओमप्रकाश कनोडिया, अनिल कुमार खेतान, नीरज कोटरीवाला, मनीष बूचसिया, मनीष अग्रवाल, रामगोपाल पोद्दार, रमण शाह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel