नवगछिया विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर नवगछिया थाना की पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. थाना क्षेत्र के तीन कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सीसीए थ्री की कार्रवाई की गयी है. पकड़ा के पंकज सिंह, धोबिनिया के राणा फौजी व रसलपुर के अजीत यादव के खिलाफ पुलिस ने सीसीए थ्री की कार्रवाई की है. नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि यह तीनों अपराधी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने की आशंका को देखते हुए यह कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने पूरे थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चला कर करीब दो सौ लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को पहले से ही रोका जा सके. थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार गश्त तेज कर दी गयी है. संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की विशेष नजर है. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि चुनाव को शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
मारपीट का केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच
पीरपैंती बाखरपुर पश्चिमी के भरत यादव की पत्नी रिंकी देवी ने मामला दर्ज कराया है.उसने 48 लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया है. आरोप लगाया कि पति भरत यादव को पुराने विवाद में घेर कर पीट कर जख्मी कर दिया गया. भागलपुर मायागंज अस्पताल में वह इलाजरत हैं. बाखरपुर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.पति व उसकी दूसरी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप
नवगछिया सावित्री देवी ने पति व उसकी दूसरी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगायी है. पीड़िता ने रंगरा थाना काली स्थान के पंकज मंडल की पत्नी सावित्री देवी ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पीड़िता ने बतायी कि 14 वर्ष पहले पंकज मंडल से शादी हुई थी. शादी के बाद अपने परिवार के साथ खुशहाल थी. तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.पति ड्राइवर का काम करता है. गाड़ी चलाते हुए बाहर जाते रहता है. सात-आठ माह पूर्व मेरे पति पूर्णिया जिला गुलाब बाग में मुन्नी देवी से शादी कर ली. विरोध करने पर दूसरी पत्नी व उसके परिवार व पति ने मारपीट की. पति ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

