22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news ट्रैक्टर चालक की हत्या मामले में पांच नामजद समेत कई अज्ञात पर केस दर्ज

ट्रैक्टर चालक घोघन मंडल हत्या मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

खरीक बहत्तरा के ट्रैक्टर चालक घोघन मंडल(40) हत्या मामले में सोमवार की देर रात थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी मृतक के पुत्र कुंदन कुमार के फर्द बयान पर गांव के कांति मंडल समेत पांच नामजद व कई अज्ञात पर दर्ज की गयी है. मृतक का निजी घर खाली नहीं करने से हत्या करने का आरोप लगाया गया है.कांति मंडल ने खुलेआम धमकी दी थी कि पहले इसकी हत्या करेंगे, फिर जमीन खाली करायेंगे. मृतक का पूरा परिवार पूरी तरह डरा-सहमा है. परिवार को आशंका है कि अगर शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो फिर किसी बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकता है.

मारपीट में महिला सहित 16 घायल, रेफर

कहलगांव विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुइ्र मारपीट में महिला सहित 16 घायल हो गये. घायलों में कहलगांव थाना क्षेत्र के गमहरपुर गांव में मां को रखने की विवाद में चार सहोदर भाइयों में मारपीट में दिल मोहन यादव के पुत्र दत्ता यादव, गिरीश कुमार यादव, साजन कुमार यादव और विधाता यादव चारों घायल हो गये. एक पक्ष से दो भाइयों ने दो भाइयों के खिलाफ कहलगांव में मामला दर्ज कराया है. शवदाह करने आये रानीपुर गांव के लोगों से विक्रमशिला नगर चारों धाम घाट के समीप मारपीट में त्रिलोकी मलिक, पवन मलिक और प्रकाश मालिक घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. थानाध्यक्ष श्यामला कुमार ने बताया कि मलिक लोगों ने थाना में मामला दर्ज कराया हैं. बुद्धूचक थाना क्षेत्र के एकडारा गांव में आपसी विवाद के मारपीट में मो शाहाबाद की पत्नी बीबी नसरीन, पुत्र मो मासूम, मो शमशाद, दूसरे पक्ष से मो एनुअल आलम की पत्नी लाडो खातून, मो बिलाल घायल का प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. गंभीर रूप से घायल मो शमशाद और लाडो खातून को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया. सनोखर थाना क्षेत्र के हुक्मा गांव की सुनीता कुमारी, घोघा जानीडीह की सुमन देवी, गनौरी मंडल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel