आरोप : दो माह से कर रहा था प्रताड़ित, पीटते-पीटते कर दी हत्या, सच छिपाने को फंदे से लटकाया
संवाददाता, भागलपुर
तातारपुर थाना क्षेत्र के रिकाबगंज में रहने वाले थाना के निजी चालक सिकंदर मंडल के विरुद्ध उसकी पत्नी की हत्या करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है. मामले में मृतका कोमल कुमारी के पिता नवगछिया के पकड़ा निवासी शंभु राय ने तातारपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. केस दर्ज किये जाने के बाद अब परिजनों का आरोप है कि अगर मामले में पुलिस आरोपित सिकंदर मंडल की गिरफ्तारी नहीं करती है तो वह थाना के पदाधिकारियों की सहायता लेकर केस को प्रभावित कर सकता है. मामले को लेकर तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि शंकर ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच करने और वरीय अधिकारियों के द्वारा मामले की जांच के बाद निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा. गुरुवार को मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात कही गयी है.पुलिस को दिये आवेदन में मृतका कोमल कुमारी के पिता शंभु राय ने उल्लेख किया है कि उनकी पुत्री कोमल की शादी सिकंदर मंडल से वर्ष 2015 में हुई थी. शादी के बाद दो लड़का भी पैदा हुआ. उनका दामाद सिकंदर मंडल पिछले दो महीनों से लगातार उनकी पुत्री को शारीरिक और मानसिक पीड़ा दे रहा था. जिसकी जानकारी हमेशा उनकी पुत्री उन्हें फोन कर देती थी. इस पर उन्होंने अपनी पुत्री और दामाद को ठीक रहने की सलाह भी दी थी. विगत 19 फरवरी को सुबह 7 बजे उन्हें खबर मिली कि उनके दामाद सिकंदर मंडल ने नशे में धुत होकर उनकी पुत्री को जान मारने की नीयत से इतना पीटा कि उनकी बेटी की जान चली गयी. सिकंदर मंडल ने सच को छिपाने की नीयत से उनकी पुत्री के शव को फंदे से लटका दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

