18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. विधायक गोपाल मंडल सहित चार को आरोपित बना शिक्षक ने दर्ज कराया केस

बरारी हाउसिंग कॉलोनी में शिक्षक के घर घुस कर उनको पिस्टल सटाने, घर खाली कराने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

भागलपुर

बरारी हाउसिंग कॉलोनी में शिक्षक के घर घुस कर उनको पिस्टल सटाने, घर खाली कराने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में सन्हौला के फरीदमपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने विगत 12 फरवरी और 22 फरवरी को घटित घटना को लेकर बरारी थाना को मंगलवार रात आवेदन दिया था. बरारी पुलिस ने मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज कर लिया है. मामले में विधायक गोपाल मंडल सहित उदयकांत सिंह, आदित्य कुमार, समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है.

थाना में दिये गये आवेदन में शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि वह 13 वर्षों से बरारी हाउसिंग कॉलोनी में भूखंड संख्या 4 एलपी 5 पर अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे हैं. 12 फरवरी को सुबह 10 बजे विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार सात अन्य लोगों के साथ हथियार के साथ उनके घर पर आये. उन्हें गाली गलौज करने लगे. उक्त लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की की. घर में रहने वाले सभी रेंटरों को हथियार सटाकर घर खाली करने को कहा. विधायक गोपाल मंडल ने उनके सीने में पिस्टल सटा दिया और भद्दी गाली देते हुए बोले कि ””””””””तुम्हारा समय पूरा हो गया है, घर खाली करो नहीं तो पूरे परिवार को जान से मरवा देंगे और मेरे खिलाफ कोई गवाह भी नहीं मिलेगा..”””””””” इसके बाद पुन: 22 फरवरी को सुबह 9 बजे विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार, उदयकांत सिंह और उनके दो पुत्र समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार अन्य 5 लोगों के साथ हथियार के साथ घर के बाहर पहुंचे और गाली देते हुए घर से निकलने को कहा. इसी बीच समरजीत उफ छोटू हथियार सटाते हुए बोला कि अभी तक घर खाली क्यों नहीं किया है? सारा सामान घर से बाहर फेंक देंगे. थाना-पुलिस का चक्कर लगाना छोड़ दो… इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. घर को चारो तरफ से घेर लिया. इसके बाद धर्मेश कुमार ने उनके कनपट्टी से हथियार सटाते हुए कहा कि ””””””””लास्ट वार्निंग देने आये हैं, 24 घंटे के भीतर घर खाली कर दो””””””””. इसी बीच उदयकांत सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर धमकी दी. साथ में यह भी कहा किजिस पुलिस, एमएलए, एमपी, एसपी, आइजी और डीआइजी के पास जाना है जाओ. मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. उन्होंने मामले में दिये गये आवेदन में कई आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel