संवाददाता, भागलपुर
अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित सूची जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा संबंधित पोर्टल पर प्रसारित कर दी गयी है. सूची में सभी प्रकार के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. डीईओ ने संबंधित पदाधिकारियों से दावा-आपत्ति का निराकरण हेतु अपना पक्ष 15 दिन के अंदर डीपीओ स्थापना के कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि सूची में विद्यालय लिपिक पद पर नियुक्ति के प्रतिक्षारत कुल 23 अभ्यर्थियों, लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची 99, लिपिक पद पर नियुक्त हेतु आपत्ति परिलक्षित अभ्यर्थियों की सूची 76, लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु अस्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची 08, विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची 04, परिचारी के पद पर नियुक्ति हेतु आपत्ति परिलक्षित अभ्यर्थियों की सूची 12, परिचारी के पद पर नियुक्ति हेतु अस्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची 02 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

