वरीय संवाददाता, भागलपुर
चार बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल ने कहा कि ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप में भागलपुर के कैडेटों ने चार बिहार बटालियन के कैडेटों ने परचम लहराया है. उनके सम्मान में सोमवार को चार बिहार बटालियन में गोष्ठी आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया थल सेना कैंप दो से 12 सितंबर तक दिल्ली में आयोजित किया गया था. शिविर में देशभर के 17 डायरेक्टरेट के कैडेट पहुंचे थे. इनमें भागलपुर ग्रुप के अंतर्गत चार बिहार बटालियन के कैडेट मनीष कुमार एसएसवी कॉलेज, कैडेट विद्या कुमारी महादेव सिंह कॉलेज ने ऑब्सटेकल और टेंट पिचिंग कंपटीशन में भाग लिया. कैडेट प्रशांत कुमार व कैडेट अर्पित कुमार केकेएम कॉलेज जमुई और कैडेट रमन सत्यार्थी, संजीव कुमार, तुलसी कुमारी, सोनाली कुमारी टीएनबी कॉलेज ने मैप रीडिंग कंपटीशन में चार बिहार बटालियन का परचम लहराया.टीम को चार बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल व उनकी ट्रेनिंग टीम सूबेदार गोपाल कृष्ण, बटालियन हवलदार मेजर संजय सिंह, हवलदार हिकमत थापा, जीसीआई पुष्पा कुमारी ने प्रशिक्षित किया था. चार बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल ने कहा कि ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप में सफलता प्राप्त किये कैडेटों को पारितोषिक प्रदान करके उनका प्रोत्साहित किया गया. मौके पर चार बिहार बटालियन के केएनओ सेकंड अफसर मो शहजाद अंजुम सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

