21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बाढ़ के कारण ट्रांसपोर्टरों का 30 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित

भागलपुर में लगातार तीन बार गंगा में बाढ़ आने के कारण आसपास क्षेत्रों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है

दीपक राव, भागलपुर भागलपुर में लगातार तीन बार गंगा में बाढ़ आने के कारण आसपास क्षेत्रों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. इसमें ट्रांसपोर्टर भी अछूता नहीं रहा. कहलगांव मार्ग, चंपानाला पुल पार क्षेत्र व नवगछिया क्षेत्रों के लोगों का मुख्य बाजार भागलपुर से संपर्क टूट गया. इससे बाजार का जहां 50 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हुआ, तो ट्रांसपोर्टरों का 30 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हुआ. ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधियों की मानें तो पूरे माह में 30 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. हालांकि, अब गंगा का जलस्तर घटने लगा है और स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं. भागलपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन चौधरी ने बताया कि कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र, पीरपैंती, मिर्जा चौकी तक मुख्य बाजार से व्यापारिक गतिविधि कम गयी. जीवन के लिए उपयोगी सभी चीजों जैसे खाद्यान्न, कपड़ा, दवा आदि की सप्लाई कम हो गयी है. इसका असर ट्रांसपोर्ट पर भी पड़ा. बाजार के कारोबारियों ने महानगरों व अन्य आवक क्षेत्र से माल मंगवाना कम कर दिया. 20 से 30 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हुआ. एक माह में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ. शहर के ट्रांसपोर्ट कंपनी मैनेजर महिंदर कुमार ने बताया कि भादो में ग्राहकी कम होती है, तो कुछ माल कम मंगाया जाता है. बाढ़ के कारण बाजार से अन्य छोटे बाजार का संपर्क टूट जाने के कारण और माल मंगाना कम हो गया. मुख्य बाजार से माल की सप्लाई भी नहीं हो पा रहा है. तीन रूट नवगछिया, कहलगांव व सुल्तानगंज क्षेत्रों में आयी बाढ़ से लोग परेशान हैं. हालांकि, ट्रांसपोर्टेशन करने में अभी कोई दिक्कत नहीं हो रही है. पहले भी कोई खास दिक्कत नहीं हुई. मुख्य बाजार में कारोबार कम होने लगा, तो माल मंगाना कम हो गया. यही कारण है कि 30 फीसदी तक कारोबार पर असर पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel