भोलसर पंचायत के रसलपुर कुलकुलिया गांव में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कई शिकायतों के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक आज एक भी बार पुलिस की गश्ती नहीं हुई. कारोबारी उसी प्रकार नशे का धंधा चला रहे हैं. गांव वालों का रोको टोको अभियान जारी है, लेकिन पुलिस की जवाबदेही कब होगी और कब होगा धंधेबाज गिरफ्तार होंगे, यह सवाल अब भी ग्रामीणों की जुबान पर है.
पंचायत समिति सदस्य करेंगे पहल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

