वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत प्रमंडल स्तरीय विद्यालय बालक क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-19 सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में तीन नवंबर को आयोजित की जायेगी. जबकि अंडर-14 व 17 चार नवंबर को होगा. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर तीनों वर्ग की टीम के गठन को लेकर चयन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. चयन प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में सुबीर मुखर्जी, मेहताब मेंदी, आलोक कुमार, जयंतो राज एवं नवीन भूषण शर्मा थे. बताया कि प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भागलपुर की टीम बांका की टीम के साथ मैच खेलेगी. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन गयाजी, भोजपुर एवं भागलपुर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा. अंडर-14 वर्ग में सार्थक मनी झा, आदित्य कुमार, अमृतराज, हर्ष कुमार, आयुष्मान विक्रम, अनंत कुमार सिन्हा, देव आनंद, विशाल कुमार, प्रियांशु राज, अरहान जफर, मोहम्मद शहंशाह खान, कृष्णा राय, प्रतीक गुप्ता, संकल्प सुमन, प्रीतम राज, अभिराज कुमार एवं युवराज कुमार शामिल हैं. अंडर-17 वर्ग में देव कुमार, यशराज, आशीष कुमार, मोहम्मद अबू सुफियान, उज्जवल कुमार, दिव्यांशु कुमार, नैतिक आनंद, फर्जदुल रहमान, मोहम्मद अर्शलाम, प्रतीक कुमार, आलोक राज, आयुष कुमार मिश्रा, संजीव कुमार, सुधांशु कुमार, मयंक राज, दिलखुश कुमार, दीपक कुमार व तमस जाह्नवी शामिल हैं. अंडर-19 वर्ग में हर्षित केडिया, अनय सिंह, अभिषेक कुमार, दिव्यांशु कुमार, रितेश कुमार, प्रणव कुमार, सनी कुमार, शोर्य आनंद, विराज कुमार, रोहित कुमार, सत्येंद्र कुमार, कारे लाल यादव, आरव कुमार, आदित्य राज, अभिनव कुमार, शिवराज अवस्थी, राहुल कुमार एवं जय राज शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

