संवाददाता, भागलपुर
कुछ दिनों में पवित्र त्योहार रमजान शरीफ का महीना आने वाला है, और लोगों में पानी की समस्या है. जिले के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत शाहजंगी पंचायत के वार्ड नंबर 4 में महीनों से बोरिंग का मोटर खराब है लोगों में पानी की समस्या सता रही है. अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रमजान का महीना गुजराना कठिन होगा. वार्ड प्रतिनिधि मो टिंकू ने बताया कि मोटर खराब होने की सूचना पीएचईडी के कई अधिकारी को दी हैं. मगर अबतक बोरिंग की समस्या का निदान नहीं निकाला है.यहां के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उम्मीद है कि रमजान महीने से पहले वार्ड में पानी की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. शाहजंगी पंचायत के मुखिया पति मो सिराज ने बताया की वार्ड में पानी की समस्या लेकर जगदीशपुर बीडीओ से मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

