वरीय संवाददाता, भागलपुर
भारतीय जनता पार्टी छह से 14 अप्रैल तक स्थापना दिवस मनायेगी. इस दौरान पार्टी का ध्वजारोहण, पदयात्रा, स्वच्छता अभियान, चौपाल आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसे लेकर भाजपा के जिला कार्यालय रानी तालाब में बुधवार को जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा और संगठन आधारित पार्टी है, जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानती है. पार्टी की सबसे बड़ी ताकत कार्यकर्ता हैं. बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने से ही पार्टी की जड़ें और मजबूत होंगी. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर 10 से 15 कार्यकर्ता लगातार सक्रिय रहें. जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि भाजपा स्थापना दिवस के तहत छह अप्रैल को पार्टी कार्यालय और कार्यकर्ताओं के घरों में ध्वजारोहण होगा. वहीं कार्यकर्ताओं की ओर से पदयात्रा निकाली जायेगी.छह व सात अप्रैल को सभी बूथों पर प्राथमिक सदस्य मनायेंगे स्थापना दिवस
छह व सात अप्रैल को सभी बूथों पर प्राथमिक सदस्य एकत्रित होकर स्थापना दिवस मनायेंगे. प्रत्येक मंडल में पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होगा. सात से 12 अप्रैल तक निर्वाचित प्रतिनिधि गांव चलो अभियान अंतर्गत कार्यकर्ता तीन दिन तक गांवों और बस्ती में सेवा कार्यों में सहभागिता करेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता अभियान, लाभार्थी संपर्क पदयात्रा, चौपाल, बूथ बैठक में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क कर कार्यक्रम में भाग लेंगे. 14 को प्रदेशभर में संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ आंबेडकर की जयंती मनेगी. बैठक का संचालन जिला महामंत्री योगेश पांडे ने किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, पवन मिश्रा, रूबी दास, राजीव मुन्ना, रूबी दास, अभय घोष सोनू, मुकेश सिंह, राजकिशोर गुप्ता, वंदना तिवारी, उमाशंकर, नितेश सिंह, प्रणव दास, श्वेता सुमन, डॉली मंडल, खुशबू, रूपा रानी साह, प्रेम यादव, दीप शिखा, कुर्बान, मीनू, सूरज आनंद सहित मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे. यह जानकारी जिला मीडिया प्रमुख प्राणिक वाजपेयी ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

