9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का राजद पर हमला, बोले- बिहार को बंगाल बनाना चाह रहे हैं लालू यादव

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भागलपुर के नवगछिया पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्हें एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

अंजनी कुमार कश्यप नवगछिया. Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बांकी हैं, लेकिन सभी पार्टियां अपने स्तर से कार्यक्रम तेज कर दी है. क्षेत्रों में तरह तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. आज केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड के तेलघी गांव के काली मंदिर में एक डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह आयोजन भारतीय जनता पार्टी नवगछिया के द्वारा आयोजित की गई थी. इस आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह थे.

भागलपुर पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को सम्मानित किया गया, बिहपुर विधानसभा में भाजपा जिला अध्यक्ष की मुक्तिनाथ सिंह के अध्यक्षता में अंबेडकर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिरकत की यहां उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव बिहार को ममता बनर्जी की तरह बंगाल बनाना चाहते हैं यही उनकी नीति है. इस बार जनता बिहार में लालू यादव और बंगाल में ममता बनर्जी दोनों को जवाब देगी. बंगाल की ममता बनर्जी तो बंगाल को बांग्लादेश बना रही है.

“हम हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहे हैं”

मंच से सम्बोधन के दौरान भारत के जनसंख्या को लेकर बात करते हुए उन्होंने बड़ी बात कर दी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पिछले 10 साल में भारत की जनसंख्या 21 करोड़ बढ़ी है. ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या ढाई से तीन करोड़ है हम हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहे हैं. भारत में अब नौकरी की परिभाषा बदली है. प्राइवेट नौकरी अच्छी नौकरी है. अपने बच्चे को समाज को देखकर वोट कीजियेगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से महादेव का जयकारा लगाते हुए कहा कि माय कसम खाय के हर हर महादेव कहो.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव जिस ढंग से बिहार की राजनीति को बंगाल की राजनीति की तरह ले जा रहे है. बंगाल की ममता बनर्जी तो बांग्लादेश बना रहीं है. क्या लालू यादव बिहार को बंगाल बनाना चाह रहे है. आज वही उनकी नीति है और उसके सिवा उनकी कोई नीति नहीं है. ये देश मुर्शिदाबाद को देख रहा है, बंगाल के लोग ममता बनर्जी को जवाब देगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों में बेटिया नहीं, एम्स जोधपुर की टीम के शोध में नया खुलासा

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel