Bihar News: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने एक ठोस कदम उठाया है. इस कड़ी में क्राउड कंट्रोल के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी स्थायी रूप से होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा. इसको लेकर रेलवे बोर्ड की तरफ से सूची जारी की गई है.
यात्रियों की सराहना पर बनी योजना
मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली व छठ महापर्व के मौके पर सफर करने वाले लोगों की यात्रा आसान हो इसके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया था. रेलवे की इस पहल को यात्रियों द्वारा काफी सराहना भी मिली थी. इस सफलता को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्टेशन की तर्ज पर ही भारतीय रेलवे के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी होल्डिंग एरिया बनाने की योजना को मंजूरी दी है.
76 स्टेशनों पर बनेगा होल्डिंग एरिया
रेलवे की इस योजना के तहत देश भर में भारतीय रेलवे के कुल 76 स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया जाएगा. इनमें से एक भागलपुर स्टेशन भी शामिल है. यह होल्डिंग एरिया साल 2026 के त्योहारी सीजन से पहले ही बन कर तैयार हो जाएगा.
यहां भी बनेगा स्थायी होल्डिंग एरिया
बता दें कि पूर्व रेलवे में भागलपुर के अलावा हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और जसीडीह स्टेशन का भी चयन किया गया है. जबकि पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर के अलावा गया और दरभंगा में भी स्थायी होल्डिंग एरिया का निर्माण होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कटिहार में भी बनेगा स्थायी होल्डिंग एरिया
इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अंतर्गत कटिहार में स्थायी होल्डिंग एरिया बनेगा. अभी भागलपुर में अस्थायी होल्डिंग एरिया का निर्माण शुरू होगा. स्थायी होल्डिंग एरिया के लिए जगह की पहचान की जाएगी. इसमें यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं रहेंगी. इसका निर्माण मॉड्यूलर डिजाइन पर कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन से कोलकाता के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

